जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हरिशंकर भाभड़ा का गुरुवार को निधन हो गया। पिछले लम्बे समय से अस्वस्थ चल रहे भाभड़ा ने 96 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। जनसंघ और भाजपा से जुड़े भाभड़ा दो बार राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष रहे और भैरोंसिंह शेखावत सरकार में उपमुख्यमंत्री के पद पर रहे। मूल रूप से नागौर के डीडवाना के भाभड़ा चूरू जिले के रतनगढ़ से तीन बार विधायक रहे। भाभड़ा की गिनती पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में होती है। वे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे। आपातकाल के दौरान 2 जुलाई 1975 से 26 जनवरी 1977 तक भाभड़ा 18 माह तक जेल में रहे। 1978 में राजस्थान से राज्यसभा सदस्य चुने गए वे 1984 तक राज्ययसभा सदस्य रहे ।
बीकानेर में भी नेताओं से रहा जुड़ाव
भाभड़ा का बीकानेर के भाजपा नेताओं से भी जुड़ाव रहा। बीकानेर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रहे द्वारकाप्रसाद तिवाड़ी, गोपाल गहलोत से भाभड़ा का नजदीकी जुड़ाव रहा। देश के कानून मंत्री और बीकानेर सांसद अर्जुन मेघवाल सरकारी सेवा में रहने के दौरान 1994 में भाभड़ा के ओएसडी रहे।

























