

बीकानेर | ज्योतिष विषय से हम लोगों का कम समबन्ध होने से वह विषय प्रायः अपरिचित-सा रहता है। अतः ज्योतिष का मूलभूत परिचय प्राप्त हो, वे पञ्चाङ्ग देखना सीखें, सृष्टि काल गणना एवं मासादि के निर्धारण में जो पक्ष विपक्ष हैं, व मुहूर्त शास्त्र उनका परिज्ञान हो इस हेतु — *हेराम वेदांगालय* द्वारा आयोजित 10मई 2024 से प्रारम्भ होगा निः शुल्क ज्योतिष शिविर… शिविर के संयोजक पंडित जयश्री कृष्णा नें जानकारी देते हुवे बताया की शिविर मे शिक्षक के रूप मे पंडित ज्यों.बलदेव दत्त श्रीराम होंगे. व शिविर का समय रात्रि 8:30से 10 तक होगा
स्थान –नाहरसिंह हनुमान मंदिर के सामने शंकर वाटिका हेराम निवास नत्थूसर गेट के बाहर बीकानेर