

बीकानेर। योगी फार्मेसी की ओर से रविवार को आयुर्वेद शिविर लगाया गया। वैद्य मघाराम कॉलोनी में आयोजित शिविर में खानपान में बदलाव और दैनिक दिनचर्या में असंतुलन के चलते हो रही शारीरिक परेशानियों और व्याधियों के लिए जोधपुर से योगी फार्मेसी के डीलर बृजमोहन परिहार ने आयुर्वेद में इलाज होने की बात कहते हुए आयुर्वेद की महत्ता बताई। इस दौरान शिविर में आए लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। शिविर आयोजक तनुज पारीक ने बताया कि योगी फार्मेसी द्वारा आयुर्वेद गठिया, घुटने का दर्द, अस्थमा एवं एलर्जी, मोटापा, दुबलापन, कब्ज, पाइल्स, फिशर, पथरी, एसीडिटी, कमरदर्द साईटिका, सरवाईकल, मधुमेह, बदन दर्द, बार-बार इन्फेक्शन होना, मुंह के छाले, सिरदर्द-माइग्रेन, मानसिक बीमारियां बाल झड़ना, कील मुंहासें, खून की कमी, आंखों की बीमारी, ब्लड प्रेशर, हृदय रोग एवं श्वास सम्बन्धित समस्या को लेकर जांच की गई और परामर्श दिया गया।