

बीकानेर। बीकानेर नगर स्थापना दिवस अक्षय द्वितीया और अक्षय तृतीया के मौके पर बीकानेर में पतंगबाजी परवान पर रहती है। अक्षय तृतीया पर होने वाली पतंगबाजी को देखते हुए बीकानेर में निः शुल्क पतंग वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा। निवेश सर्विसेज SIP वाला और सालासर स्वीट्स डागा चौक की ओर से प्रायोजित में पतंग का वितरण सोमवार से बुधवार तक प्रतिदिन किया जाएगा। सालासर स्वीट्स के ओमजी पुगलिया ने बताया कि सोमवार को डागा चौक स्थित सालासर स्वीट्स पर इन पतंग का वितरण होगा। निवेश सर्विसेज SIP वाला के राजेश पारीक ने बताया कि बीकानेर शहर के वाशिंदों के लिए खास तौर से ये पतंग बनवाई गई है। उन्होंने बताया कि 5000 पतंग का वितरण किया जाएगा। पतंग वितरण के इस कार्यक्रम में सच्ची बात न्यूज़ पोर्टल मीडिया पार्टनर के रूप में अपनी भूमिका निभा रहा है। सच्ची बात के महेश भादानी ने कहा कि हर दिन पतंग वितरण का स्थान की सूचना पोर्टल पर खबर के माध्यम से दी जाएगी।अधिक जानकारी के लिये संपर्क करें=8955876623