

जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को टिकट वितरण के बाद नेताओं में नाराजगी के सवाल पर कहां की पार्टी बड़ी है और कई लोग टिकट मांगते हैं और सबको टिकट मिलना संभव नहीं है लेकिन सबको साथ लेकर चलेंगे और सबको मनाएंगे। इस दौरान ED को लेकर गहलोत ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त ही ED सक्रिय होती है और कांग्रेस नेताओं के यहां छापे पड़ रहे हैं हम भी चाहते हैं कि आर्थिक अपराध किसी भी तरह से नहीं हो उसे पर कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन जिस तरह से इंतजार कर रही है वह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं।
बन रही हमारी सरकार
गहलोत ने कहा कि राजस्थान में हमने सात गारंटीयों का वादा दिया है। राजस्थान के साथ ही मध्य प्रदेश मिजोरम तेलंगाना छत्तीसगढ़ में भी हमारी सरकार बन रही है। दरअसल सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नामांकन के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे जोधपुर में एक सभा को संबोधित करेंगे।