बीकानेर। कप्तान गौरव भादानी की किफायती गेंदबाजी व टीम के आक्रमक क्षेत्ररक्षण से विद्यालय की टीम ने U-19 तहसील स्तर का अपना पहला मैच राजकीय पाबूबारी स्कूल को 10 विकेट से हराकर जीत लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी राजकीय पाबूबारी स्कूल की टीम एम एम स्कूल की गेंदबाजी के आगे टिक न पाई उसके एक भी बल्लेबाज ने दहाई का आंकड़ा भी नही छुआ और पाबूबारी की पूरी टीम महज 19 रन पर ऑल आउट हो गयी। गेंदबाजी मे एम एम स्कूल के कप्तान गौरव भादानी ने 3, मोहित सिंह ने 2 रितेश स्वामी व सुधाकर व्यास ने 1-1 विकेट लिये। वापिस बल्लेबाजी करने उतरी टीम एम एम ने ये मैच महज 1.2 ओवर मे ही जीत लिया।। बल्लेबाजी मे उपकप्तान आसुतोष बिस्सा ने नाबाद 13 रन व कप्तान गौरव भादानी ने नाबाद 04 बनाये।

























