बीकानेर । भारतीय जनता पार्टी शिवबाड़ी मण्डल अध्यक्ष अभय पारीक के आकस्मिक निधन पर शिवबाड़ी मण्डल द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, शिव मंदिर सत्संग भवन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे मण्डल के सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने पुष्पांजलि अर्पित कर अपने नेता के प्रति श्रद्धा भाव प्रकट किया।
इस अवसर पर भाजपा शहर जिला महामंत्री श्याम हडला, राजेन्द्र पंवार, कौशल शर्मा ने अभय पारीक के संगठन के प्रति दिए गए योगदान का स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व महामंत्री अनिल शुक्ला ने उनके सदभावी व्यवहार, पर्यावरण के प्रति योगदान, सांस्कृतिक उत्सवों के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका को स्मरण किया। पूर्व पार्षद संजय गुप्ता ने बूथ समितियों से लेकर मण्डल समितियों को सशक्त बनाने में उनके अभूतपूर्व योगदान का स्मरण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वरिष्ठ कार्यकर्ता गोविंद भार्गव ने भजनों की प्रस्तुति की। पूर्व जिला अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह द्वारा सामूहिक गीता का पाठ किया गया। मण्डल के सुनील बरसा, दिनेश मोदी, नरेंद्र सिंह राठौड़, राजेन्द्र भाटी, दिनेश महिर्षि , सुनीता गुजर, सुधीर केवलिया, सुरेश भसीन, डॉ सिद्धार्थ असवाल, अनिरुद्ध चौधरी समेत अनेकों कार्यकर्ताओ ने भाव पूर्वक पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर दो मिनिट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
सभा मे सुरुचि पारीक, मंजूषा भास्कर, शिखा विजय, अतुल पारीक, उमा मदान, अंजू चौहान, विजय लक्ष्मी, तमन्ना पारीक समेत बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।

























