

श्री रामबक्स मेमोरियल स्कूल में 5 सितम्बर से 24 सितम्बर तक शिक्षको एवं विद्याथिर्यों को योग करवाया गया। विद्यालय के योग शिक्षक लक्ष्मीकांत जोशी ने विद्याथिर्यों को योग के महत्व बताया ओर विभिन्न प्रकार के योग आसन्न करवाये विशेष रूप से प्राणायाम, ताड़ासन, वृक्षासन सूर्य नमस्कार आदि आसन्न करवाये।
योग प्रशिक्षक लक्ष्मीकांत जोशी ने बताया कि योग स्वस्थ जीवन की कुंजी है योग से समस्त रोगों का निवारण किया जा सकता है। योग को दैनिक जीवन शैली में अपनाना चाहिए। ” योग है तो कल हैं” ।
स्कूल संस्थापक राजेश जी पुरोहित के द्वारा योग गुरु लक्ष्मीकांत जोशी का आभार व्यक्त किया व उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की