

बीकानेर। शैल्बी मल्टी स्पेश्यलटी हॉस्पिटल एवं माहेश्वरी सभा बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में 28 जनवरी रविवार सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक नि:शुल्क परामर्श एवं निदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। माहेश्वरी सभा (शहर) बीकानेर के अध्यक्ष अनिल झूमर सोनी ने बताया कि अहमदाबाद शैल्बी मल्टी स्पेश्यलटी हॉस्पिटल के छह अनुभवी चिकित्सक इस कैम्प में अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। अध्यक्ष अनिल झूमर सोनी ने बताया कि सादुलगंज मिलन ट्रेवल रोड स्थित समय क्लिनिक में आयोजित इस शिविर में सीनियर ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. श्रीकुंज पटेल, ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. रवि ढोलरिया, कमर एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अमृत सिंह, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल नाथाणी, फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. संजय कुमावत एवं डॉ. सलोनी चांडक मरीजों को नि:शुल्क सेवाएं देंगे। शिविर में मरीज अपने पुराने एक्सरे व रिपोर्ट अवश्य साथ में लावें ताकि चिकित्सक रोग की हिस्ट्री समझ सके। शिविर में रजिस्ट्रेशन हेतु 7001935856, 8302260600, 8239684427 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
इन बीमारियों के विशेषज्ञ रहेंगे उपलब्ध
लिगामेंट इंजरी, स्पोर्ट्स इंजरी जैसे खेलते समय गिरने से चोट आना, कंधे में खिंचाव आना, ऐडी व मोच संबंधी तथा घुटना प्रत्यारोपण फुटबॉल खेलते गिर गया, कंधे में खिचाव, एंकल में मोच, हड्डी घुटना प्रत्यारोपण, हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी, चलने-फिरने में दिक्कत, पैर का टेढ़ा-मेढ़ा होना, सीधे चलने में तकलीफ होना, कमर व रीढ़ की हड्डी, पैरों में झनझनाहट आदि रोगों तथा हृदय रोग सहित अन्य बीमारियों हेतु नि:शुल्क परामर्श एवं निदान हेतु शिविर आयोजित किया जा रहा है।