

बीकानेर। बीकानेर के नया शहर थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह को पकड़ने के साथ ही चोरी की 32 बाइक बरामद की है। बीकानेर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरी की गई इन बाइक को बरामद करते हुए पुलिस ने तीन शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार करने में भी सफलता हासिल की है। शनिवार को नया सेट पुलिस थाने में पत्रकारों को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि नयाशहर थाना क्षेत्र में कोठारी अस्पताल के पास एक बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी जिसके बाद एक पुलिस टीम का गठन किया गया और शहर में अलग-अलग जगह पर चोरी हुई बाइक में कुछ जानकारी सामने आई जिसके आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है जो कि शातिर बाइक चोर हैं और इन लोगों को गिरफ्तार करने के बाद इनके कब्जे से 32 बाइक बरामद की गई है और फिलहाल इसे पूछता जारी है और आगे भी चोरी की गई और बाइक का खुलासा होने की उम्मीद है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस बाइक चोर गिरोह का खुलासा करने में नया शहर थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल रणवीर सिंह, कृष्ण कुमार, राजाराम और केसरराम शामिल रहे।