

बीकानेर । हनुमानगढ़ के पीलीबंगा मे चल रही 68वीं राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता मे बीकानेर की U17 बॉयज टीम ने क्रिकेट प्रतियोगिता मे आज नागौर को 40 रन से मैच हराकर अगले राउंड मे प्रवेश किया।
बीकानेर टीम के दलाधिपति NIS कोच गौरव पुरोहित ने बताया कि बीकानेर की तरफ से बल्लेबाजी करते हुवे सलामी बल्लेबाज अमन व्यास ने 52 रन बनाये जिसमे चार ताबड़तोड़ छके लगाए शामिल थे। बीकानेर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुवे निर्धारित ओवरों मे 122 का स्कोर बनाया जिसका पीछा करने उतरी नागौर की टीम 80 रन पर ऑल आउट हो गयी। बीकानेर की तरफ से गेंदबाजी करते हुवे रावल सिंह,अजय सियाग, विक्रम बिश्नोई, राहुल ने 2-2 विकेट व उत्तम ने 1 विकेट लिया।बीकानेर टीम का मुख्य प्रशिक्षक कार्तिक रँगा व दल प्रभारी ने सभी खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए व अच्छा प्रदर्शन कर मैच जीतने पर हार्दिक बधाई एवं अगले मैच की शुभकामनाएं दी।