बीकानेर। राजकीयम मोहता मूलचंद विद्यालय के शारीरिक शिक्षक व एम एम ग्राउंड शाला क्रीड़ा संगम के क्रिकेट कोच गौरव पुरोहित ने बताया कि आज एम एम ग्राउंड की शाला क्रीड़ा संगम 4 की टीम ने जिला स्तरीय विद्यालयी खेल कूद प्रतियोगिता आयुवर्ग U-14 छात्र समूह मे अपना दूसरा मैच जीत लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुवे क्रीड़ा संगम की टीम ने जयपुर पब्लिक स्कूल लूणकरणसर के सामने निर्धारित ओवरों मे 1 विकेट के नुकसान पर 68 रन बनाए,जिसमे ओपनर व टीम के कप्तान सुमित बिश्नोई ने नाबाद 29*रन व केशव स्वामी ने 12 रन व पवन भाम्भू ने नाबाद 13* बनाये। वापसी बल्लेबाजी करने उतरी जयपुर पब्लिक स्कूल ने बढिया बल्लेबाजी की और इस मैच को एक रोमांचक मुकाबला बना दिया। क्रीड़ा संगम की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुवे कनिष्क मेघवाल व कृष्णा सोनी ने 1-1 विकेट लिया और इस कड़े मुकाबले को अंत मे एम. एम.ग्राउंड शाला क्रीड़ा संगम-4 की टीम ने यह मैच 5 रन से जीतकर अपने नाम कर लिया।

























