बीकानेर । जिला स्तरीय U14 विद्यालयी क्रिकेट खेलकूद प्रतियोगिता मे राजकिएम एम ग्राउंड शाला क्रीड़ा संगम नम्बर(4) की U14 की टीम ने अपना पहला मैच जीता। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी RBM की टीम निर्धारित ओवरों मे शाला क्रीड़ा संगम की कसी हुई गेंदबाजी के सामने 48 रन ही बना सकी। 49 रन के लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी शाला क्रीड़ा संगम (4) की टीम ने 6 ओवरों मे 2 विकेटों के नुकसान पर लक्षय हासिल करके 8 विकेट से मैच जीत लिया शाला क्रीड़ा संगम की तरफ से टीम के कप्तान सुमित बिश्नोई ने नाबाद 20* रन बनाए और एक विकेट लिया।
शाला क्रीड़ा संगम टीम:- सुमित बिश्नोई (कप्तान), महादेव रामावत (wk),प्रथम भार्गव, देवांशु,केशव स्वामी,देव व्यास, भैरु सुथार,तनिष बिश्नोई,पवन भाम्भू,केशव स्वामी,कृष्णा सोनी,कनिष्क मेघवाल,अयान खान

























