

बिजनेस न्यूज। बीकानेर के परकोटा क्षेत्र में सोनगिरी कुंआ स्थित सालों पुरानी हड़मान जी भुजिया दुकान के नए शोरूम स्काई किंग भुजिया एंड नमकीन का उद्घाटन डॉ. बीडी कल्ला एवं बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चीसिया ने किया। डॉ. बीडी कल्ला ने कहा कि हडमानजी माली ने अपनी मेहनत के दम पर एक मुकाम पाया और अब उनकी अगली पीढ़ी उस काम को आगे बढ़ा रही है। द्वारकाप्रसाद पच्चीसिया ने कहा कि हडमानजी माली कारोबार को अपने नाम से चलाया और आज उनका नाम ही अपने आप में एक ब्रांड है। शोरूम संचालक रोहित कच्छावा ने बताया कि पहले भी कभी भी आज हमारा ब्रांड बनने का एक कारण है कि दादाजी ने कभी क्वालिटी के साथ कभी भी समझौता नहीं किया है। उनसे सीखी हुई बात हमें सदा याद है और आगे भी कभी भी इस तरह की प्रतिस्पर्धा की दौड़ में हम शामिल नहीं होंगे। इस दौरान रामरतन कच्छावा, सुरेश माली, मोहित कच्छावा, लालचंद उपाध्याय लालचंद पुरोहित, धीरज पारीक, गणेश स्वामी आदि उपस्थित हुए |