

सच्ची बात के लिए यह खबर कक्षा नौ की छात्रा दिव्यांशी व्यास ने लिखी है।
बीकानेर। आज मैं बहुत खुश हूं, मेरी स्कूल में आज स्कूल के वार्षिक उत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में सबने मिलकर इसे यादगार बना दिया। स्कूल के प्राचार्य महिपाल सिंह सर, वाइस प्रिंसिपल कमला मैम और कार्यक्रम के कॉर्डिनेटर ज्ञानचंद सर और HM विजय सिंह बाना सर के साथ ही पूरी स्कूल के सभी टीचर और स्टाफ के साथ ही सभी स्टूडेंट्स इस कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए कई दिन से मेहनत कर रहे थे। आज स्कूल में देश के अलग अलग राज्यों की संस्कृति एक मंच पर हमारी स्कूल के नजर आई मानो पूरा भारत ही स्कूल में दिख रहा था।
मोबाइल और सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव
इस मनोरजंक कार्यक्रम में मोबाइल के ज्यादा उपयोग से सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव से हम बच्चों को होने वाले नुकसान को लेकर दी गई प्रस्तुति ने सबको सीख दी।
हर राज्य की झलक
सरस्वती वंदना के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में राजस्थानी, गुजराती, उत्तराखंड और महाराष्ट्र के गीतों पर हम छात्र और छात्राओं की नृत्य प्रस्तुतियां वाकई शानदार रही। वहीं प्राइमरी कक्षा के विद्यार्थियों की प्रस्तुति ने भी सबका मन मोह लिया। वर्षा दीदी और लक्षित भैया के गानों पर भी जमकर तालियां बजी। साथ ही शारीरिक रूप से फिट रहने के लिए योगा की प्रस्तुति ने भी एक संदेश दिया।
अतिथियों ने भी की तारीफ
कार्यक्रम में आए अतिथि एम. के. रुरिया सर जो कि विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष है और प्रेरणा रुरिया मैम डिप्टी चेयरपर्सन, रणबांकुरा, एफडब्ल्यूओ ने भी विद्यार्थियों की हौंसला अफजाई की और प्रमाण पत्र दिए।