बीकानेर। निजी अस्पताल के खिलाफ चल रहे आंदोलन के तहत मंगलवार को बीकानेर जिला कलेक्टर कार्यालय पर हुए घेराव के दौरान प्रदर्शनकारियों का विरोध उग्र हो गया और इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारी आपस में भिड़ गए और भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने इस दौरान लाठी चार्ज किया। दरअसल कलेक्ट्री घेराव के दौरान उग्र हुए प्रदर्शनकारियों ने कलेक्ट्रेट में लगे बैरिकेडस को गिरा दिया जिसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई और इस दौरान प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजी। फिलहाल मौके पर एडीएम सिटी रमेश देव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी सहित बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता और कई थानाधिकारी भी मौजूद हैं। फिलहाल पुलिस ने कांग्रेस नेता महेंद्र गहलोत और रामनिवास कूकना सहित कई लोगों को पकड़ लिया और पुलिस बस में बिठाकर ले जाया गया है।
देखिए वीडियो

























