

बीकानेर। बीकानेरी भुजिया रसगुल्ला को पूरी दुनिया में पहचान दिलाने वाले लोगों में शामिल काका केदारनाथ अग्रवाल अब नहीं रहे। सोमवार को 84 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। काका केदारनाथ उन लोगों में शामिल रहे जिन्होंने बीकानेर के भुजिया और रसगुल्ला को ही नहीं बल्कि बीकानेर के नाम को भी पूरी दुनिया में पहुंचाया।
मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती
एक बाल्टी रसगुल्ला बेचने से अपने व्यवसाय की शुरुआत करने वाले का केदारनाथ अपने पीछे हजारों करोड़ रूपये का एम्पायर छोड़कर गए हैं और उन्होंने इस बात को साबित कर दिया की कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
दिल्ली में बीकानेरवाला बड़ा ब्रांड
कभी बाल्टी में रखकर रसगुल्ला बेचने वाले केदारनाथ अग्रवाल की मेहनत थी कि आज बीकानेरवाला ब्रांड नाम से दिल्ली में कई आउटलेट है और यह दिल्ली का एक बड़ा ब्रांड है। इसके अलावा दुनिया के कई देशों में इस ब्रांड के आउटलेट है।
बीकानेर से रखा जुड़ाव
कारोबार के लिए दिल्ली गए काका केदारनाथ ने हमेशा बीकानेर से जुड़ाव रखा और आज भी यहां उनका पुश्तैनी मकान है। वहीं उनके परिवार के लोगों का भी आज बीकानेर में रसगुल्ला और नमकीन और होटल का कारोबार है।
जताया शोक
काका केदारनाथ अग्रवाल के निधन पर केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने अपनी संवेदना प्रकट की है। बीकानेर अग्रवाल समाज के लोगों ने उनके निधन पर शोक जताया हैं। भाजयुमो के महामंत्री पंकज अग्रवाल, रमेश अग्रवाल ‘कालू बड़ी’ अनाज मंडी के जयकिशन अग्रवाल सहित अन्य लोगों ने कहा कि काका केदारनाथ का जाना उद्योग जगत और समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है।