

बीकानेर | “68वी जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता” का आयोजन दिनांक 15 से 20 सितंबर के मध्य बीकानेर के (एल. एन. सी. स्कूल) मैं किया जा रहा है, जानकारी के दौरान शाला के शारीरिक शिक्षक *श्री शिवम आचार्य* ने बताया कि इस प्रतियोगिता के अंतर्गत “रा. उ. मा. वि. कोलायत” के कक्षा 10वी के होनहार छात्र *”कवलजीत सिंह”* ने बॉक्सिंग प्रतियोगिता मैं 60-64 (वर्ग kg) के अंतर्गत स्वर्ण पदक हासिल किया तथा सर्वोत्तम खेल का प्रदर्शन करके अपने कौशल का परिचय दिया एवं समस्त शाला परिवार एवं कोलायत का नाम रोशन किया,
*”कवलजीत सिंह”* के बेहतरीन प्रदर्शन के कारण खेल विभाग ने “राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता ” में भाग लेने के लिए बीकानेर टीम में इसका चयन सुनिश्चित किया, जानकारी के अनुसार गत वर्ष “राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता” का आयोजन (दिनांक 26.9.24 से 2.10.24) तक *श्री सरस्वती बाल वीणा भारती सी. सै. स्कुल (जोधपुर)* में किया जाएगा l
जानकारी मिलते ही समस्त शाला परिवार मैं खुशी की लहर दौड़ गई एवं शाला के “प्रधानाचार्य श्री मान संदीप जी गौड़, उप प्रधानाचार्य दिनेश कुमार जीनगर एवं समस्त शाला परिवार ने खिलाड़ी को आशीर्वाद एवं शुभकामनायें प्रेषित की l
गौरतलब है कि होनहार छात्र वर्तमान मैं N.C.C. का छात्र भी है l