बीकानेर। सादुल क्लब क्रिकेट मैदान पर बीकानेर जिला क्रिकेट संघ द्वारा बॉयज वर्ग की बीकानेर जिले की U-23 टीम बनाने के लिए ट्रायल के बाद खिलाड़ियों का चयन किया गया जिसमे चयनित हुवे सभी खिलाड़ियों को बीकानेर जिले की U-23 बॉयज की फाइनल टीम बनाने के लिए सभी खिलाड़ियों को Bikaner A, Bikaner B, Bikaner C, Bikaner D टीमो के ग्रुप मे बांटकर फाइनल सलेक्शन मैचेज के लिए चुना गया। जिसमे राजकीय एम एम स्कूल शाला क्रीड़ा संगम नम्बर(4) के खिलाड़ी केशव रँगा ने अपने पहले एकदिवसीय मैच मे 125 बॉल मे 119 रन बनाए जिसमे 15 ताबड़तोड़ चौके व 3 गगनचुम्बी छके भी शामिल थे। BIKANER B टीम की तरफ से खेलते हुवे केशव रँगा ने पहले एकदिवसीय मैच शतक ठोंककर लंबे समय से अपनी खोई हुई फॉर्म हासिल की। टीम मे केशव रँगा के अलावा टीम का कोई भी सद्स्य ज्यादा देर तक विकेट पर टिक न सका उधर दूसरी ओर केशव ने संभाले रखा। मध्यम क्रम मे आकर धैर्य व मजबूती से खेलते हुवे केशव ने लम्बी बल्लेबाजी की और शतक लगाकर अपनी टीम को संभाला जिससे निर्धारित ओवरों मे टीम सम्मान जनक स्कोर बनाने मे सफल रही। एक अच्छी पारी खेलकर केशव ने सेलेक्टर्स के सामने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और सभी सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी और आकर्षित किया। खिलाड़ी केशव रँगा ने बताया कि गणेश चतुर्थी पर आए इस शानदार शतक मेरे लिये बहुत महत्वपूर्ण है मैं भगवान से प्रार्थना करता हु कि मेरा प्रदर्शन भगवान गणेश जी के आशीर्वाद से हमेशा अच्छा बना रहे और मैं इसी तरह निरंतर मेहनत करता रहूं और अच्छे खेल का प्रदर्शन कर पाऊ। रँगा ने कहा मेरी इस सफलता मे एम एम स्कूल के शारीरिक शिक्षक व मेरे कोच गौरव पुरोहित का अहम योगदान है, उन्होंने काफी लंबे समय से मेरे पर मेहनत की है उन्होंने मुझे मानसिक रूप से मजबूत बनाया। लंबे समय से मेरा परफॉर्मेंस खराब चल रहा था जिस कारण इसी महीने की शुरुवात मे मेरा बीकानेर जिले U-19 मे टीम मे भी सलेक्शन नही हो पाया था परन्तु फिर भी सर ने भी मुझ पर विश्वास जताया और नियमित अभ्यास करवाया एवं अनुशासन मे रखा जिस कारण मैं आज ये बेहतरीन प्रदर्शन कर पाया हूँ।

























