बीकानेर । रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर मरुधरा द्वारा गत वर्ष द्वारा किए गए सेवा कार्यों हेतु रोटरी मरुधरा का सम्मान किया गया। क्लब कोषाध्यक्ष शिवेंद्र दाधीच ने बताया कि रोटरी डिस्ट्रिक्ट के पूर्व प्रांतपाल राहुल श्रीवास्तव द्वारा रोटरी मरुधरा के अध्यक्ष शकील अहमद एवं कार्यकारिणी का उनके द्वारा किए गए सेवा कार्यों हेतु पांच तरह के विभिन्न अवॉर्ड से सम्मानित ग्वालियर में किया गया।
ग्वालियर में प्राप्त हुए अवॉर्ड हेतु एक कार्यक्रम बीकानेर में होटल हीरालाल में रखा गया जिसमें डेडीकेटेड रोटेरियन कैलाश प्रजापत रहे, पब्लिक इमेज अवार्ड, सर्विस प्रोजेक्टअवार्ड, इन्नोवेटिव गवर्नरअवार्ड, डिस्ट्रिक्ट इवेंट अवार्ड से रोटरी मरुधरा को सम्मानित किया गया।
रोटे. विकास महर्षि द्वारा संयोजित कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष रोटे. अमित नवाल द्वारा पूर्व अध्यक्ष शकील अहमद सिद्दकी, उपाध्यक्ष मनोज बजाज, सचिव अनिल भंडारी, कोषाध्यक्ष राहुल दीक्षित, प्रेम जोशी व पूर्व असिस्टेंट गवर्नर एडवोकेट पुनीत हर्ष का ओपरणा पहनकर सम्मान एवं अभिनंदन किया गया।
रोटेरियन शकील अहमद ने कहा कि टीमवर्क से जो हासिल हो, वही सच्ची जीत कहलाए,
हर हाथ में जब सेवा हो, तो अवॉर्ड्स खुद ब खुद आए।”

























