

बीकानेर। बीकानेर शहर में सड़कों पर घूमते नजर आते आवारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाने की जिम्मेदारी नगर निगम की है लेकिन नगर निगम के जिम्मेदारों की अनदेखी कई बार आमजनता को भारी पड़ जाती है। कुछ ऐसा ही वाकया बुधवार रात्रि को शहर के पारीक चौक में देखने को मिला। जहां आवारा सांड की लड़ाई में आम आदमी का नुकसान हो गया। दरअसल पारीक चौक में सांडों की लड़ाई में घरों के आगे खड़ी तीन मोटरसाइकिल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। यह तो गनीमत मत रही कि उस वक्त वहां कोई बुजुर्ग नहीं थे और ना ही घर के आगे कोई बच्चे खेल रहे थे अन्यथा जानमाल का भी नुकसान हो सकता था।
कब सुनेंगे जिम्मेदार
शहर में आवारा पशुओं की समस्या आए दिन देखने को मिलती है और शहर की व्यस्तम सड़क से लेकर चौराहे और चौक तक आवारा पशु और सांड घूमते रहते हैं और कई बार हादसे से भी सामने आए हैं लेकिन बावजूद उसके ऐसा लगता है कि कोई सुनने वाला नहीं है और इसका खामियाजा आम आदमी को भुगतना पड़ता है।