बीकानेर। नवरात्रि के पावन पर्व पर नगर सेठ लक्ष्मीनाथ जी मंदिर परिसर स्थित रामलीला मैदान में श्री राम कला मंदिर संस्थान व बीकानेर रोटरी क्लब रॉयल्स की ओर से भव्य रामलीला में लगातार ग्यारहवीं रात्रि में रावण के पुष्पक विमान द्वारा भगवान राम जानकी सीता लक्ष्मण के अयोध्या पहुंचे संस्थान के संरक्षक गोपाल अग्रवाल ने बताया की इस सुअवसर पर अयोध्यावासियों ने पुष्प वर्षा कर पूरी अयोध्या को जय श्रीराम के नारों से गुंजायमान कर राम मय कर दिया इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रकांड विद्वान पण्डित जुगल किशोर जी औझा द्वारा मंत्रोच्चारण कर विधी-विधान से किया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी ने भगवान प्रभु श्री राम का राज्याभिषेक किया
संस्थान के अध्यक्ष गिरीराज जोशी ने बताया रोटरी रॉयल क्लब बीकानेर के समस्त पदाधिकारी का स्वागत व राम दरबार भेंट किया संस्थान के सचिव अभिराम दत गौड़ ने बताया की प्रभू श्री राम का राज्याभिषेक होने के अवसर महिलाओं द्वारा गरबा का आयोजन भी किया गया
संस्थान के कोषाध्यक्ष कैलाश भादाणी व संस्थान के सदस्य भैरुदान भादाणी ने बताया की भव्य रामलीला में सभी कलाकार और सहयोगी कार्य कर्ताओं को राम दरबार का छायाचित्र प्रदान कर सम्मानित किया गया व जिला प्रशासन बीकानेर विकास प्राधिकरण को सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया व देव तुल्य राम भक्तों को प्रसाद वितरित किया
साथ ही पूरा रामलीला मैदान में प्रभू राम के जयकारों से गूंजयमान हुआं

























