बीकानेर। बजरंग धोरा धाम में सोमवार रात शरद पूर्णिमा का भव्य महोत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। चाँदनी रात में हजारों श्रद्धालु बाबा के दरबार में उमड़े और देर रात तक भक्ति का अद्भुत वातावरण बना रहा।
रात्रि 12 बजे प्रधान पुजारी बृजमोहन दाधीच के आचार्यत्व में महाआरती संपन्न हुई। इसके पश्चात बाबा को खीर का भोग अर्पित किया गया और प्रसाद स्वरूप भक्तों में वितरित किया गया। भक्तों ने इस दिव्य प्रसाद का आनंद लेकर स्वयं को धन्य महसूस किया।
बजरंग धोरा विकास समिति के सचिव आशीष दाधीच ने बताया कि इस अवसर पर बाबा को छप्पन भोग अर्पित किए गए। शाम 7 बजे हुई सायं आरती के पश्चात लक्ष्मण पारीक एंड पार्टी द्वारा भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें “श्रीराम जय राम”, “बोलो बजरंगबली की जय” जैसे भजनों पर पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। पुलिस प्रशासन का धन्यवाद दिया
सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने किए दर्शन


























