बीकानेर। मलमास में सम्पूर्ण विश्व की सुख कामना के लिए श्रीमद्भागवत कथा 8 जनवरी से शुरू होगी। पारीक चौक स्थित पाड़ाय माता मंदिर भवन में श्रीमद्भागवत कथा 8 जनवरी से शुरू होगी और 14 जनवरी को कथा की पूर्णाहुति होगी। कथावाचक पंडित नितिन वत्स ने बताया संपूर्ण विश्व की सुख कामना के उद्देश्य से श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कलश यात्रा 8 जनवरी को सुबह सत्यनारायण मंदिर पारीक चौक से रवाना होकर पाड़ाय माता मंदिर भवन पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि 14 जनवरी को हवन और महाप्रसाद का आयोजन किया जाएगा। स्थानीय मोहल्लेवासियों के सहयोग से आयोजित हो रही कथा की तैयारियां शुरू हो गई है। पंडित नितिन वत्स ने बताया कि मलमास में धार्मिक प्रवचन कथा श्रवण का विशेष महत्व है।

























