

बीकानेर। अंत्योदय नगर में एक परिवार के मुखिया ने अपने परिवार सहित आत्महत्या कर ली है। जिसके चलते क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। जानकारी मिली है कि अंत्योदय नगर निवासी हनुमान सोनी ने अपनी पत्नी ओर तीन बच्चों के साथ सामूहिक सुसाइड का कदम उठाया है। बताया जा रहा है कि हनुमान सोनी पिछले 8 साल से अंत्योदय नगर में एक किराए के मकान पर रहता था। घटना की जानकारी मिलने के बाद आईजी ओमप्रकाश एसपी तेजस्विनी गौतम अतिरिक्त पुलिस दीपक शर्मा सहित मुक्ताप्रसाद नगर थानाधिकारी व पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा शवों को पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया गया है। जानकारी के अनुसार हनुमान सोनी अपनी पत्नी विमला के साथ ही दो बेटे मोहित, ऋषि और और एक बेटी गुड़िया के साथ किराए के मकान में रहता था। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि हनुमान सोनी जेवरात मजदूरी का काम करता था। उधर घटना को लेकर आईजी बोले फिलहाल FSL की टीम जांच कर रही है। मौके से साक्ष्य लिए गए हैं।
दो दिन के अखबार पड़े मिले
घटना की जानकारी मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो बरामदे में दो दिन के अखबार यूं बंडल के रूप में मिले। वहीं आस पड़ौस के लोगों ने बताया कि दूध वाले से भी दो दिन से दूध नहीं लिया।
मकान मालिक ने दी सूचना
बताया जा रहा है कि मकान मालिक 2 दिन से यहां आ रहा था लेकिन एक दिन पहले किसी ने गेट नहीं खोला इसलिए वह वापस चला गया लेकिन अगले दिन उसने वापस हनुमान सोनी को फोन किया लेकिन फोन नो रिप्लाई रहा है ऐसे में वह घर आया लेकिन गेट बंद था तो उसने गेट को खोलने का प्रयास किया और इस दौरान जब उसने गेट खोला तो सामने का दृश्य देखकर वह हैरान हो गया और तत्काल ही हनुमान सोनी के भाई को सूचना दी।