

बीकानेर | एम एम स्कूल U17 क्रिकेट में लगातार दूसरी साल बनी विजेता लगातार दूसरे साल लिटल फ्लावर्स नोखा को फाइनल मे हराकर 8 विकेट से जीता मुकाबला।
टॉस जीतकर लिटल फ्लावर नोखा ने निर्धारित ओवरों मे 80 रन का लक्ष्य दिया। राजकीय मोहता मूलचंद की तरफ से गेंदबाजी करते हुवे अजय सियाग,आंनद व्यास, रौनक चांवरिया, पीयूष पुरोहित, और विक्रम बिश्नोई ने 1-1 विकेट लिया। राजकीय मोहता मूलचंद विद्यालय की तरफ से बल्लेबाजी करते हुवे अमन व्यास ने 14 रन कप्तान अजय सियाग ने ताबड़तोड़ 14 बॉल मे 39 रन ओर श्रेयांस श्रीमाली ने 15 रन नाबाद बनाये और विजयी चौका लगाकर श्रेयांस ने मैच जिताया।
मैच के बाद सच्ची बात के संवादाता से खिलाड़ियों की विशेष बातचीत मे खिलाड़ियों ने बताया कि वे सभी बच्चे नियमित रूप से राजकीय मोहता मूलचंद शाला क्रीड़ा संगम मे NIS कोच गौरव पुरोहित के अंडर कोचिंग करते है और आज हम जो यहां ये टूर्नामेंट जीते है ये टीम के साथ साथ कोच गौरव पुरोहित की भी मेहनत का फल है।