बीकानेर।शारीरिक शिक्षक गौरव पुरोहित ने बताया कि 69वी जिला स्तरीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता मे राजकीय एम एम स्कूल ने U-17 छात्र वर्ग मे अपने खेल से एकतरफा दबदबा कायम रखते हुवे लगातार तीसरे साल इस खिताब को जीतकर बीकानेर जिले की चैम्पियन बन गयी है। फाइनल मैच मे जैन पब्लिक स्कूल ने टॉस जीतकर पहले छेत्ररक्षण का निर्णय लिया और टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एम एम स्कूल की टीम ने निर्धारित ओवरो मे उपकप्तान श्रेयांश श्रीमाली की नाबाद ताबड़तोड़ 46* रनों की बदौलत 104 का स्कोर खड़ा किया वापस बल्लेबाजी करने उतरी जैन स्कूल की टीम निर्धारित ओवरों मे 8 विकेटों के नुकसान पर 60 रन ही बना सकी और जिसके साथ लगातार तीसरी बार इस खिताब को जीत लिया।
श्रेयांश श्री माली


























