

बीकानेर। जैसे-जैसे 25 नवंबर को मतदान की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे प्रचार को लेकर अब प्रत्याशियों ने भी पूरा दमखम लगा दिया है और खुद के साथ ही अब मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए अपने पार्टी के बड़े नेताओं को बुलाने को लेकर भी जोर आजमाइश का दौर देखने को मिल रहा है। बीकानेर जिले में अब तक कांग्रेस और भाजपा का कोई बड़ा नेता अभी तक प्रचार के लिए नहीं आया है लेकिन भाजपा में जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नोखा में 22 नवंबर को दौरा तय हुआ है तो वहीं अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीकानेर के दौरे को लेकर संभावनाएं बनती नजर आ रही है। भाजपा के जिला अध्यक्ष विजय आचार्य ने बताया कि 20 नवंबर को प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर संभावना बन रही है और इसको लेकर पार्टी स्तर पर बातचीत हुई है हालांकि अभी तक अधिकृत रूप से दौरा तय नहीं हुआ है लेकिन इसको लेकर संभावनाएं देखी जा रही है। बताया कि संभावित प्रधानमंत्री का बीकानेर में दौरा होने पर रोड शो संभव है।