

बीकानेर। बीकानेर सेंट्रल जेल से बड़ी खबर आ रही है जहां जेल में ही एक बंदी की दूसरे बंदी द्वारा हत्या का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद बीछवाल थानाधिकारी महेंद्र दत्त शर्मा मौके पर पहुंचे हैं। थानाधिकारी महेंद्रदत्त शर्मा ने बताया कि घटना आधी रात की बताई जा रही है जहां नींद में सो रहे बंदी साजिद हुसैन जो कि मारपीट के मामले में ट्रायल में जेल में था। मृतक और आरोपी एक ही बैरक में थे जहां नींद में सो रहे बंदी साजिद हुसैन की बंदी बुधराम नायक ने सिर पर ईट से वार कर हत्या कर दी। आरोपी 2009 में हुए एक मामले में जेल में बंद था। आरोपी और मृतक दोनों ही हनुमानगढ़ जिले के बताए जा रहे है।