

नागौर। रविवार सुबह एक दुख भरी खबर सामने आई है। नागौर और चुरु जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में एक सड़क हादसे में पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है। चुनाव ड्यूटी को लेकर जा रहे पुलिसकर्मियों की गाड़ी और टाटा 407 में भीषण भिड़ंत हो गई । हादसे में पांच पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई तो वही तीन पुलिस कर्मियों को घायल हालत में रेफर किया गया है। घटना काणुता के पास हुई है। बताया जा रहा है कि घटना में एक सहायक उपनिरीक्षक, एक हैड कांस्टेबल व 3 सिपाहियों की दर्दनाक मौत वहीं तीन जवानों को गंभीर हालत में नागौर रैफर किया गया है। ये पुलिसकर्मी चुनाव ड्यूटी के लिए चूरू जा रहे थे। घटना को लेकर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी ट्वीट कर शोक जताया है। बताया जा रहा है कि सभी मृतक पुलिसकर्मी खींवसर पुलिस थाने में ही तैनात थे।
नागौर जिले के खींवसर पुलिस स्टेशन के चार जवानों का ड्यूटी पर जाते समय कानूता के निकट हुए सड़क हादसे में निधन हो जाना पीड़ादायक है,इस खबर ने हृदय को आहत कर दिया,परमात्मा दिवंगत जवानों की आत्मा को शांति प्रदान करे,मेरी संवेदनाएं दिवंगत जनों के परिजनों के साथ है ! हादसे में घायल हुए…
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) November 19, 2023