

बीकानेर। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का बीकानेर में 16 नवंबर को रोड शो प्रस्तावित है। राहुल गांधी के इस रोड शो में बीकानेर शहर विधानसभा के पूर्व और पश्चिम की दोनों विधानसभा सीट पर प्रचार देखने को मिलेगा। राहुल गांधी के इस रोड शो के बाद माना जा रहा है कि यह उनका लिटमस टेस्ट यानी उनकी राजनीतिक अग्नि परीक्षा होगी। कांग्रेस की राष्ट्रीय नेतृत्व के मैदान में आने के बाद वह सीधे मुकाबले में होंगे और इन सीटों का परिणाम राहुल गांधी से भी जोड़कर देखा जाएगा। रोड शो को लेकर कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है और पूर्व और पश्चिम विधानसभा के प्रत्याशियों को भी अब चुनावी तैयारी प्रचार के बीच इस काम में जुटना होगा।
आएंगे प्रदेश के नेता
राहुल गांधी के रोड शो में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा सहित अन्य नेताओं के आने की संभावना है तो वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस रोड शो में आने को लेकर अभी तक स्थिति साफ नहीं है।
रूट तय नहीं दोनों विधानसभा होगी कवर
राहुल गांधी के रोड शो को लेकर अभी तक रूट क्लियर नहीं हुआ है। पूरब और पश्चिम दोनों विधानसभा क्षेत्र को इस रोड शो के माध्यम से कर किया जाएगा और उसको लेकर अब रूट चार्ट फाइनल किया जाएगा।
भीड़ जुटाना बड़ी चुनौती
राहुल गांधी के इस रोड शो के दौरान दोनों प्रत्याशियों के लिए भीड़ जुटाना भी एक बड़ी चुनौती है। कांग्रेस के इतने बड़े नेता के बीकानेर दौरे में आशानुरूप भीड़ जुटाना जरूरी है क्योंकि इस रोड शो पर सबके साथ ही विपक्ष की भी नज़र रहेगी और चुनाव के लिहाज से यह रोड शो शक्ति प्रदर्शन जैसा होगा। ऐसे में अब दोनों प्रत्याशियों का फोकस ज्यादा से ज्यादा लोगों को बुलाकर भीड़ जुटाने पर रहेगा।