

बीकानेर। बीकानेर में डीजल सीएनजी इलेक्ट्रिक, कार्गो, पैसेंजर थ्री व्हीलर के साथ ही ई रिक्शा खरीद कर रोजगार की तलाश कर रहे लोगों के लिए एक बेहतर ऑप्शन शनिवार को बीकानेर में शुरू हो जाएगा। BAXY Mobility के अधिकृत वितरक KS ऑटोमोबाइल्स के संचालक अशोक शर्मा और भुवनेश शर्मा ने बताया कि शोरूम का उद्घाटन शनिवार को होगा। 44 नंबर कोठी पुलिस लाइन के कम्पनी का शोरूम शुरू होगा। उन्होंने बताया कि बीकानेर में कंपनी का अधिकृत शोरूम शुरू होने के बाद सभी तरह की सर्विस और विपणन का काम शुरू हो जाएगा और कंपनी के सभी मॉडल हाई टेक्नोलॉजी के साथ निर्मित है। उन्होंने बताया कि कंपनी की ओर से फाइनेंस सुविधा के साथ सभी तरह के मॉडल बिक्री के लिए शनिवार से उपलब्ध रहेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम में कंपनी के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।