

बीकानेर । अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष रमेश तिवाड़ी अब पेंशनर्स की आवाज को बुलंद करेंगे। राजस्थान पेंशनर मंच के बीकानेर संभाग के संभागीय अध्यक्ष बनवारी शर्मा ने रमेश तिवाड़ी को बीकानेर संभाग का मुख्य महासचिव नियुक्त किया है। तिवाड़ी को नई जिम्मेदारी मिलने पर कर्मचारी नेता शिवचंद तिवाड़ी, सुभाष आचार्य, मनोज कश्यप, गणेश सुथार ने प्रसन्नता जताई है। गौरतलब है कि तिवाड़ी पिछले दिनों राजस्थान राज्य अभिलेखागार से अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी पद से सेवानिवृत हुए हैं।