बीकानेर। कभी वीरान पड़े राजकीय एम.एम.ग्राउंड मे वर्तमान मे राजकीय एम एम उच्च माध्यमिक विद्यालय के शारीरिक शिक्षक व क्रिकेट कोच गौरव पुरोहित ने बीकानेर शहर के बच्चो मे खेलो व फिटनेस के प्रति एक नई अलख सी जगा दी है। वर्तमान मे इस मैदान से क्रिकेट खेल मे चाहे वह विद्यालयी स्तर क्रिकेट हो ओपन जिला स्तर क्रिकेट हर आयु वर्ग मे शाला क्रीड़ा संगम के बच्चे अपना दमखम दिखा रहे है। आज बीकानेर जिले की U-23 आयुवर्ग के बच्चो की लिस्ट जारी की गई। जिसमे शाला क्रीड़ा संगम के खिलाड़ी विकेटकीपर बैट्समैन केशव रँगा का नाम बीकानेर टीम मे शामिल किया गया। आपको बता दे कि चयन मैचों मे रँगा ने शानदार शतकीय पारी खेलकर अपनी उत्कृष्ट बैटिंग कौशल का प्रदर्शन कर सेलेक्टर्स को अपनी और आकर्षित किया था।बीकानेर जिले की ये U-23 बॉयज की टीम अपना आगामी दौरा जयपुर के लिए करेगी और वहां पर प्रदेश के अलग अलग जिलों की U-23 आयुवर्ग की टीमो से नियमानुसार मैच खेलेगी। इन मैचों मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का उनके प्रदर्शन के आधार पर राजस्थान U-23 टीम के लिए चयन का आधार तैयार किया जाएगा।

























