बीकानेर। देवी कुण्ड सागर स्थित भगवती मां राज राजेश्वर दीप कंवर सतीमाता जी मंदिर के 200 वर्ष पूर्ण होने का सती माता भक्त मंडल एवं ग्रामवासी मिलकर 151 मीटर की चुनरी माता रानी को अर्पित करेंगे। यह चुनरी यात्रा ठाकुर जी मंदिर से रवाना होकर माता रानी के धाम पहुंचेगी, जहाँ जयकारों और भक्ति भाव से वातावरण गुंजायमान होगा। कार्यक्रम 26 सितम्बर को शाम 4:30 बजे से आरंभ होगा। इसके पश्चात दिनांक 29 सितम्बर 2025 को शाम 7:00 बजे महाप्रसादी का आयोजन रखा गया है और रात 9:00 बजे से भव्य जागरण का कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम को लेकर स्थानीय ग्रामीण और भक्त तैयारियों में जुटे हैं। माता रानी के 200 वर्ष पूर्ण होने का यह ऐतिहासिक क्षण हमारी आस्था, एकता और भक्ति का प्रतीक है, जिसे पीढ़ियों तक याद किया जाएगा।सती माता भक्त मण्डल की स्थापना 2016 में हुई तब से मण्डल धार्मिक आयोजन कर रहा है

























