बीकानेर। शारदीय नवरात्र की अष्टमी को शहर के अलग अलग देवी मंदिरों में महाआरती का आयोजन हुआ। इस दौरान देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। नयाशहर स्थित श्रीपाड़ाय माताजी मंदिर में महाआरती हुई। मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष गिरधर गोपाल व्यास ने बताया कि नवरात्र के मौके पर मंदिर को रंगबिरंगी रोशनी से सजाया गया और देवी प्रतिमा का विशेष श्रृंगार किया गया। महाआरती के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान कोषाध्यक्ष गणेश व्यास, गिरिराज पारीक, दयाशंकर पारीक सुनील जोशी, राजू क्रोनिया, अमित व्यास, हरि पारीक, महावीर पारीक, नवनीत पारीक, सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
लगातार 32वें साल रवाना हुए श्रद्धालु
वहीं डीडवाना स्थित श्रीपाड़ाय माताजी के दर्शन के लिए जस्सूसर गेट से दो बसों में श्रद्धालु रवाना हुए। यात्रा से जुड़े हरिशंकर व्यास ‘चाचा’ और पुखराज व्यास ने बताया कि बीकानेर से लगातार पिछले 32वें साल बसों द्वारा माता के दरबार में फेरी लगा रहे हैं। मनोज व्यास ने बताया कि बुधवार को सुबह बीकानेर से छोटे वाहन और अपने साधनों से भी श्रद्धालु बीकानेर से डीडवाना के लिए रवाना होंगे। गिरिराज व्यास ने बताया कि बीकानेर से डीडवाना पहुंचे श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर में विशेष हवन पूजन और महाआरती होगी और उसके बाद प्रसाद वितरण होगा।


























