बीकानेर । नगर सेठ लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर संतोषी माता मंदिर के पास रामलीला मैदान भव्य रामलीला दसवीं रात्रि में संस्थान के अध्यक्ष गिरीराज जोशी ने बताया लक्ष्मण शक्ति कुंभकरण वध अहिरावण वध रावण दहन का दृश्य दिखाया गया आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में महामंडलेश्वर सरजू दास जी महाराज केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल समाजसेवी गोभक्त श्री भगवान जी अग्रवाल समाजसेवी भाजपा नेता हनुमान जी अग्रवाल प्रहलाद जी अग्रवाल एडिशनल एसपी सौरभ जी तिवारी सीओ सिटी श्रवण कुमार जी थानाधिकारी परमेश्वर जी सुथार सत्य प्रकाश जी आचार्य अशोक प्रजापत चंपालाल जी गेदर गुमान सिंह राजपुरोहित थे
संस्थान के गिरिराज जोशी लल्लन ने बताया कि लक्ष्मण शक्ति का दृश्य में
मेघनाथ लक्ष्मण शक्ति
मेघनाथ उस बार भाग्य ने बचा लिया इस बार ना बचने पाएगा पहले मुर्छा ही आई थी पर अबकी प्राण गंवायेगा
लक्ष्मण है वहीं शक्तिशाली जग में जो नव भाव दिखाता फल वाला तारु जब फलता है देखो तो झुकता जाता है
मैना जो मैना कहती हैं वह सबके मन को भाता है
बकरी जो मैं मैं करती है गले पर छुरी फिराती है है
संस्थान के सदस्य रवि मोदी ने बताया कुंभकरण वध के साथ-साथ राम रावण युद्ध में
रावण संवाद दो बातें केवल कहानी है शुभ कार्य शीघ्र करना अच्छा तले जितना डालो उसका सदैव तलना अच्छा मैंने सोचा था स्वर्ग तलक मैं क्या सिंधु ले जाऊंगा यह भी सोचा था स्वर्ग तलाक जाने का मार्ग बनाऊंगा पर आज आज करते-करते मुझसे करते हुए रह गया वहां मन ही मन में रही कामना रह गई अपूर्ण योजना वह पर नारी चोरी करने का कर डाला कार्य शीघ्रता से परिणाम उसी का यह पाया चल दिया आज मैं दुनिया से अच्छा यह नीति समाप्त हुई कहानी अब हृदय की है तुम समझे हो हम जीते हैं पर नहीं जीत मेरी है अपने जीते जाने नदी लंका में राम तुम्हारे को जा रहा तुम्हारे आगे ही देखो में दम तुम्हारे को हे
या तो भाई भरत लखन राघव की दोनों भुजाएं हैं कैकेई और कौशल्या दोनों जीवन गायत्री माताएं हैं पर आज ध्यान में है हनुमत सीता का जो की दुलारा है सुमिरन इस समय उसी का है वह ही प्राण से प्यार है हे हनुमत तुम सुन लो हनुमत ही आज सहारा है सुमिरन इस समय उसी का है वह ही प्राणों से प्यारा है हनुमत के होते राघव को कोई भी सता नहीं सकता रावण अहिरावण तो क्या काल भी हार नहीं सकता
संस्थान के सदस्य रमेश जोशी नोहर वाले ने बताया की लीला में गणेश जी की भूमिका में नवीन बोड़ा राम गिरीराज जोशी ललन लक्ष्मण साहिल रंगा सीता धीरज आचार्य रावण कैलाश भादाणी विभीषण सूरज जोशी मेघनाथ मदन गोपाल आचार्य मन्दोदरी प्राशान्त आचार्य सुग्रीव गोपाल पुरोहित मकरध्वज भैरु भादाणी शिवराज जोशी सक्षम गौड़ हेमन्त भादाणी योगीराज बादामी धनराज मारु हिमांशु बादामी आदि ने मंचन किया
गरबा व सामान समारोह
संस्थान के सचिव अभिराम दत्त गौड़ ने बताया की दिनांक 13 अक्टूबर को राम राज्याभिषेक के साथ-साथ महिलाओं द्वारा गरबा का आयोजन व सामान समारोह का कार्यक्रम होगा

























