

बीकानेर|एक शिक्षक की एक शिक्षा ने बदला नजारा
राजकीय मोहता मूलचंद विद्यालय के शारीरिक शिक्षक गौरव पुरोहित ने सफाई का जिम्मा उठाया श्री नरेंद्र मोदी की बात स्वयं गंदगी फैलानी चाहिए और न किसी और को फैलाने देनी चाहिए उनके ‘ना गंदगी करेंगे, ना करने देंगे’ के मंत्र से प्रेरित होकर शहर के मोहता चौक के युवाओं ने सफाई का बीड़ा खुद उठा लिया है सफाई कर्मियों की हड़ताल को 6 दिन हो गए है पुरे शहर में गंदगी से सब बेहाल हो गए है पूरा शहर बदबू मारने लगा है ऐसे में अब शहर वासी स्वयं सफाई का जिम्मा उठाकर हाथ में झाड़ू लेकर सफाई करने लगे है उन्होंने बाकी सब मोहल्ले से भी अपील की है की अपने अपने मोहल्ले की सफाई करे जिससे बीमारी नहीं फैलेगी
इस मौके पर गौरव पुरोहित लक्ष्मीकांत जोशी हेमंत जोशी लोकेश जोशी मनोज मारू सौरभ शर्मा तन्मय आचार्य पूनम बिस्सा पंकज बिस्सा यश मारू शिवकुमार पवन ओम उपाध्याय सहित सभी मोहल्लेवासी शामिल रहे