डीडवाना। शारदीय नवरात्र की नवमी (दुर्गानवमी) पर डीडवाना के बलिया में नमक झील पर स्थित श्रीपाडाय माताजी मंदिर में मां का विशेष श्रृंगार और महाआरती की गई। लगातार 32वें साल बीकानेर से बसों से सैकड़ों श्रद्धालु डीडवाना पहुंचे और माता के मंदिर में धोक लगाई। इस दौरान बीकानेर से बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने डीडवाना कुचामन के जिला कलेक्टर डॉ महेंद्र ख़ड़गावत और डीडवाना के डिप्टी एसपी धरम पूनिया का सम्मान किया। इससे पहले ख़ड़गावत और पूनिया ने मां के दरबार में धोक लगाई।
हवन पूजन
बीकानेर से पहुंचे श्रद्धालुओं ने मंदिर प्रांगण में हवन किया और आहुतियां दी। इस दौरान मां का विशेष श्रृंगार किया गया। दोपहर 12:15 बजे महाआरती हुई और मां को प्रसाद अर्पित किया गया। मुख्य पूजा और महाआरती पंडित चंद्रप्रकाश सेवक ने करवाई।
हुआ महाप्रसादी का आयोजन
इस दौरान सामूहिक रूप से लगातार 32वें साल महाप्रसाद का आयोजन किया गया और मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
कलेक्टर खड़गावत और डीएसपी पूनिया का सम्मान
बीकानेर से आए श्रद्धालुओं ने इस दौरान मंदिर प्रांगण में जिला कलेक्टर डॉ महेंद्र खडगावत और डीडवाना के डिप्टी एसपी धरम पूनिया का सम्मान किया। जिला कलेक्टर डॉ महेंद्र खडगावत और डिप्टी एसपी धरम पूनिया का हरिशंकर व्यास, पुखराज पारीक, श्रीपाडाय माता पारीक सेवा समिति बीकानेर के अध्यक्ष गिरधर गोपाल व्यास, कोषाध्यक्ष गणेशदत्त व्यास, मनोज व्यास, चंचल व्यास, पंडित विष्णु व्यास ने साफा पहनाकर और उपरना ओढ़ा कर सम्मान किया।
अपनों के बीच आकर खुशी
इस दौरान जिला कलेक्टर डॉ महेंद्र खडगावत ने कहा कि हर साल बीकानेर से आने वाले श्रद्धालु बड़ी संख्या में यहां आते हैं यह जानकर खुशी हुई और यह खुशी कब दोगुनी हो गई जब अपनों ने यहां बुलाकर याद किया। दरअसल बीकानेर मूल के निवासी डॉ महेंद्र खडगावत वर्तमान में डीडवाना कुचामन के जिला कलेक्टर है। इस दौरान जिला कलेक्टर बीकानेर के लोगों से आत्मीयता से मिले जिसे देखकर हर किसी ने उनके व्यवहार की प्रशंसा की।
अच्छा लगता है
लंबे समय तक बीकानेर में विभिन्न थानों में पदस्थापित रहे वर्तमान में डीडवाना के डिप्टी एसपी धरम पूनिया ने कहा कि उनका बीकानेर के लोगों से विशेष जुड़ाव है और हर बार इस दिन मुझे यहां बुलाकर बीकानेर के लोग जो मान सम्मान देते हैं वह बीकानेर के लोगों का प्रेम दर्शाता है।
अपनायत् झलकती
ईटीवी भारत के बीकानेर संभाग प्रभारी अरविन्द व्यास ने कहा कि खुशी इस बात की है कि बीकानेर अपनायत का शहर है और खुशी इस बात की है कि आज यहां पर भी वही अपनायत नजर आ रही है। व्यास ने कहा कि मेरे एक सूचना पर आमंत्रण स्वीकार कर जिला कलेक्टर डॉ महेंद्र खडगावत और धरम पूनिया यहां आए। इनका यहां आना और हम लोगों द्वारा बुलाया जाना बीकानेर के लोगों में अपनायत की बात को साबित करती है।
ये भी रहे
इस दौरान राजकुमार पारीक, गिरिराज पारीक, ललित व्यास, अशोक पारीक सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

























