

बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोमवार को बीकानेर में रोड शो को देखते हुए शहर में ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा। बीकानेर में यातायात का मार्ग परिवर्तित डायवर्जन करते हुए जैसलमेर से बीकानेर शहर, श्रीगंगानगर, जयपुर जोधपुर की तरफ आने-जाने वाले वाहनों को कोडमदेसर चौराहा गांधी प्याऊ से मार्ग परिवर्तित कर शोभासर सर्किल से होते हुए श्रीगंगानगर रोड़ श्रीगंगानगर-जोधपुर बाईपास मार्ग परिवर्तित किया जायेगा। इसी क्रम में श्रीगंगानगर रोड़ से जोधपुर की ओर आने-जाने वाले वाहनों को श्रीगंगानगर-जोधपुर बाईपास से परिवर्तित किया जायेगा। पुगल रोड से बीकानेर शहर में आने वाले सभी वाहनों को पुगल आरओबी से करनी नगर औद्योगिक क्षेत्र होते हुए बीकाजी सर्किल, सुपर मार्केट श्रीगंगानगर रोड की तरफ निकाला जाएगा। श्रीगंगानगर मार्ग से आने वाले वाहनों को नया बस स्टेण्ड, खेतेश्वर ऑटो मोड़ से मार्ग परिवर्तित (डायवर्जन) कर दीनदयाल सर्किल, म्यूजियम सर्किल की तरफ निकाला जायेगा। म्यूजियम सर्किल से भीमसेन सर्किल की ओर जाने वाले वाहनों को दीनदयाल सर्किल से मार्ग परिवर्तित कर करणी नगर-गांधी कॉलोनी की तरफ डायवर्ट किया जायेगा। जयपुर रोड़ से आने वाले वाहन जो जूनागढ, पब्लिक पार्क को जाने वाले वाहनों को म्यूजियम से अम्बेडकर सर्किल की तरफ से रानीबाजार को निकाला जायेगा। पब्लिक पार्क, केईएम रोड़ पर वाहनों का प्रवेश बन्द रहेगा। नत्थूसर गेट से गोकुल सर्किल की आने वाला मार्ग पूर्णतय बन्द रहेगा। प्रधानमंत्री के रोड शो में शामिल होने वाले आमजन के वाहनों के लिए जयपुर रोड़ से आने वाले वाहनों को डूंगर कॉलेज, पोलोटेक्निक कॉलेज में, नोखा की तरफ से आने वाले वाहनों को रेल्वे ग्राउण्ड, मेडिकल कॉलेज की तरफ, पूगल व गजनेर की तरफ से आने वाले वाहनों को एमएम ग्राउण्ड में पार्क करवाया जाएगा।