

बीकानेर। सिख धर्म के नौवें गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी गुरुपर्व रविवार को आरसीपी कॉलोनी गुरुद्वारे में मनाया गया। इस अवसर पर विधायक सिद्धिकुमारी ने भी गुरुद्वारे में मत्था टेका व गुरुजनों से आशीर्वाद लिया। इस मौके पर गुरुद्वारा कमेटी ने सिद्धिकुमारी को सरोपा भेंट कर सम्मान किया। इस अवसर पर विधायक सिद्धिकुमारी ने गुरु तेग बहादुर जी को याद करते हुए विश्व इतिहास में धर्म एवं मानवीय मूल्यों, आदर्शों एवं सिद्धांत की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने वाले गुरु तेग़ बहादुर साहब द्वारा बताए मार्ग का अनुसरण करने की बात कही और कहा कि पंजाब में स्थित बकाला जगह पर आध्यात्मिक ज्ञान की प्राप्ति हेतु गुरु तेग बहादुर जी ने अपने जीवन के बहुत लंबे अरसे तक गहन साधना व तपस्या की थी। उसके बाद वह सिख धर्म के नौवें गुरु के रूप में स्थापित हुए थे। उनके द्वारा उच्चारित 116 शबद विभिन्न रागों में गुरु ग्रंथ साहब के अंतर्गत वर्णित हैं। इस दौरान विधायक सिद्धिकुमारी ने लंगर प्रसाद के लिए रोटियां बेली और सेकी।
श्रीकोलायत विधायक पहुंचे भोलेनाथ की शरण में
रविवार को श्रीकोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी धरणीधर महादेव मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने भोलेनाथ की पूजा अर्चना की और अभिषेक किया इस दौरान पूर्व उपमहापौर अशोक आचार्य भी उनके साथ रहे।
मोतीडूंगरी गणेश मंदिर पहुंचे जेठानंद व्यास
उधर विधायक जेठानंद व्यास जयपुर में मोती डूंगरी गणेश मंदिर पहुंचे और विघ्नहर्ता से प्रार्थना कर आशीर्वाद मांगा। इस दौरान पार्षद अरविंद किशोर आचार्य भी उनके साथ रहे।