

महेश कुमार भादानी. बीकानेर। करीब एक सप्ताह के बाद भी राजस्थान में मुख्यमंत्री का चेहरा तय नहीं हुआ है और अब विधायक दल की बैठक में पर्यवेक्षकों की चर्चा से मिले फीडबैक के आधार पर भाजपा शीर्ष नेतृत्व एक नाम की घोषणा करेगा लेकिन राजस्थान के इतिहास में पहली बार भाजपा में ऐसा हुआ है जब मुख्यमंत्री के चयन को लेकर इतनी देर हुई है और कई नाम को लेकर कयास भी देखने को मिले हैं। हालांकि राजनीतिक स्तर पर गुणा भाग के आकलन के आधार पर भाजपा का शीर्ष नेतृत्व काम कर रहा है और माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में पार्टी को फायदा दिला सकने वाले चेहरे को लेकर पार्टी में मंथन हो रहा है। इन सबके बीच ज्योतिषीय गणना के आधार पर राजस्थान के सीएम के संभावित चेहरे को लेकर ज्योतिषाचार्य पंडित कपिल जोशी से @sacchibaat.in ने चर्चा की। ज्योतिषाचार्य कपिल जोशी ने कहा कि सभी दावेदारों की कुंडली उपलब्ध नहीं है ऐसे में राजस्थान प्रदेश की कुंडली और प्रश्न कुंडली के आधार पर इतना कहा जा सकता है कि मुख्यमंत्री का चेहरा अप्रत्याशित होगा।
देखें वीडियो
क्या वसुंधरा बनेगी सीएम !
ज्योतिषाचार्य कपिल जोशी ने कहा कि आने वाले 2 दिन काफी उठा पटक के हैं और इन दो दिनों में ग्रहों की चाल की बात करें तो वसुंधरा राजे के लिए समय सकारात्मक है लेकिन यदि इन दो दिनों में वसुंधरा राजे को लेकर सकारात्मक माहौल नहीं बना तो फिर उनके मुख्यमंत्री बनना संभव नहीं है।
युवा की संभावना नहीं !
ज्योतिषाचार्य कपिल जोशी ने कहा कि ग्रहों की चाल और प्रश्न कुंडली के आधार पर यह संभावना है कि नया बनने वाला युवा नहीं होगा और प्रौढ़ावस्था आयु का होगा। उन्होंने कहा कि ग्रहों के समीकरण के हिसाब से यह लग रहा है कि शासन की बागडोर किसी युवा के हाथ में नहीं आएगी।
विद्रोह की संभावना नहीं
ज्योतिषाचार्य कपिल जोशी ने किसी एक के सीएम बनने के बाद दूसरे के नाराज होने पर विद्रोह की संभावनाओं को लेकर कहा कि राजस्थान में विद्रोह की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है और जहां तक ग्रहण की चाल है उसमें पार्टी वाला कमान जनता की पसंद के अनुरूप निर्णय करेगा और जो निर्णय सामने आएगा उसे राजस्थान की जनता पसंद करेगी ऐसे में विद्रोह या आंतरिक बगावत जैसी कोई संभावना नजर नहीं आ रही है।