

बीकानेर। पिछले लगातार 25 साल से चल रहा रिवाज आज टूट गया। चुनाव में भाजपा के पक्ष में आए परिणाम के बाद किसी ने भी इस बात की कल्पना नहीं की थी कि भजनलाल शर्मा को भाजपा राजस्थान की बागडोर सौंपेगी। ऐसे में एक बार गहलोत और एक बार वसुंधरा की सरकार का रिवाज भजनलाल शर्मा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेते ही टूट गया। जयपुर में रामनिवास बाग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही कई राज्यों के मुख्यमंत्री और कई केंद्रीय मंत्रियों की उपस्थिति के साथ ही लाखों लोगों की मौजूदगी में प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली तो वही दीया कुमारी और डॉ पीसी बैरवा ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
आठ मिनट में हुआ शपथ ग्रहण
नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और दोनों उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और डॉ पीसी बैरवा को राज्यपाल कलराज मिश्र ने शपथ दिलाई। मुहूर्त के अनुसार 1:05 बजे शपथ ग्रहण शुरू हुआ और एक बजकर 13 मिनट पर समापन हुआ।
बड़ी संख्या में आए लोग
शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में लोग जुटे और इस दौरान बैरिकेटिंग को लांघकर भी लोग उसके ऊपर चढ़ते नजर आए जिन्हें बड़ी मुश्किल से पुलिस वालों ने संभाला।