बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बीकानेर में रोड शो बीकानेर में सोमवार को हुआ। प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर लोगों में भी खासा उत्साह देखा गया और जूनागढ़ से लेकर गोकुल सर्कल लोग सड़कों और घरों की छतों पर खड़े नजर आए। करीब 6:00 बजे नरेंद्र मोदी का रोड शो जूनागढ़ से शुरू हुआ जो करीब 7:00 बजे तक गोकुल सर्कल पहुंचा और इस दौरान पूरे रास्ते लाइटिंग और दिवाली जैसा माहौल नजर आया।
अर्जुन बोले लोगों ने दिया प्यार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने बीकानेर की जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि बीकानेर की जनता ने प्रधानमंत्री पर अपना प्यार उठाया है और प्रधानमंत्री भी इससे खुश नजर आए
प्रत्याशियों से की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जूनागढ़ पर पहुंचने के साथ ही सातों सीटों पर भाजपा के सभी प्रत्याशियों से मिले। रोड शो में प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल भी गाड़ी पर सवार रहे और इस दौरान रास्ते भर मोदी मोदी के नारे लगाते रहे।

























