

बीकानेर। शहर भाजपा जिलाध्यक्ष विजय आचार्य की अगुवाई में भाजपा नेताओं ने शनिवार को कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के कई ठिकानों पर जारी आयकर विभाग के छापे में अब तक मिली दो सौ करोड़ से ज्यादा की रकम बरामद होने के मामले में कोटगेट पर साहू का पुतला फूंका। शहर अध्यक्ष विजय आचार्य ने कहा कि कांग्रेस ने आजादी के बाद से अब तक जो भी कुछ किया है, उसके प्रमाण धीरे-धीरे आ रहे है। कांग्रेस सरकार रिश्वतखोरी और लूट की गारंटी देती है कांग्रेस के नेता आजादी के 70 साल के बाद भी ऐसे ही कामों में सक्रिय रहे। सामने दिख रहा है कि किस प्रकार से देश के धन का दुरुपयोग हो रहा है। जिला महामंत्री मोहन सुराणा ने कहा बीजेपी ने भ्रष्टाचार मुक्त भारत, कांग्रेस मुक्त भारत का संकल्प पहले ले रखा है उन्होंने आरोप लगाया है कि कांग्रेस जब सत्ता में थी तब घोटाले भ्रष्टाचार में डूबी हुई थी। कांग्रेस के अधिकांश मंत्री तिहाड़ जेल में जा रहे थे। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद के यहां इतना रुपया मिला कि नोट गिनने वाली मशीन गर्म हो गई। महामंत्री श्याम सुंदर पंचारिया ने कहा इस भ्रष्टाचार पर ना प्रियंका कुछ बोली ना सोनिया कुछ बोली और ना ही राहुल कुछ बोल रहें हैं और न ही घमंडिया गठबंधन का एक व्यक्ति इस पर कुछ बोलने को तैयार है। अगर कांग्रेस की गारंटी भ्रष्टाचार, देश को लूटने की है, तो मोदी की गारंटी एक-एक पैसा वापस मांगने की है।
ये भी रहे मौजूद
कोटगेट पर पुतला फूंकने के दौरान में भाजपा नेता मुमताज अली भाटी, अविनाश जोशी, नरेश नायक, उपाध्यक्ष हनुमान सिंह चावड़ा, दीपक पारीक, विजय उपाध्याय, जितेंद्र राजवी प्रवक्ता मनीष सोनी सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।