

बीकानेर। बीकानेर जिले के विधानसभा चुनाव में भाजपा की ओर से स्टार प्रचारक के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीकानेर शहर की दो विधानसभा सीटों और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा श्रीडूंगरगढ़ में रोड शो किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोखा में जनसभा को संबोधित किया तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने खाजूवाला में जनसभा को संबोधित किया। योगी के अलावा तीनों नेता अपनी प्रचार वाली सीटों पर भाजपा को जिताने में सफल रहे।
कोलायत लूणकरणसर में नहीं आया बड़ा चेहरा
भाजपा की ओर से जिले की कोलायत और लूणकरणसर में बाहर से कोई बड़ा चेहरा प्रचार के लिए नहीं आया। हालांकि लूणकरणसर में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने जरूर प्रचार किया। हालांकि कोलायत में किसी नेता की कोई बड़ी सभा या रोड शो नहीं हुआ बावजूद उसके श्रीकोलायत से जिले की सबसे बड़ी जीत दर्ज हुई तो वहीं जिले की एकमात्र सीट लूणकरणसर रही जहां चतुष्कोणीय मुकाबला देखने को मिला। यहां पर भाजपा के सुमित गोदारा लगातार दूसरी बार जितने में सफल हुए।