

बीकानेर। राजस्थान में नया मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर भाजपा के अंदर सियासी घमासान मचा हुआ है। पहली बार भाजपा में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर इंतजार और मंथन का दौर देखने को मिल रहा है। हालांकि आने वाले एक-दो दिन में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर भाजपा विधायक दल की बैठक में रायशुमारी के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित तीन पर्यवेक्षक जयपुर आएंगे। लेकिन इन सब के बीच मुख्यमंत्री की रेस में मजबूत माने जाने वाले तिजारा से विधायक योगी बालकनाथ ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट कर नई चर्चा को जन्म दिया है। योगी बालकनाथ ने लिखा कि..…पार्टी व प्रधानमंत्री @narendramodi जी के नेतृत्व में जनता-जनार्धन ने पहली बार सांसद व विधायक बना कर राष्ट्रसेवा का अवसर दिया। चुनाव परिणाम आने के बाद से मीडिया व सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं को नज़र अंदाज़ करें। मुझे अभी प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में अनुभव प्राप्त करना है।
क्या है सियासी संदेश
दरअसल योगी बालकनाथ ने इस पोस्ट के माध्यम से कई सियासी संदेश दे दिए हैं। क्योंकि आने वाले एक-दो दिन में पर्यवेक्षक जयपुर आएंगे और विधायकों से चर्चा करेंगे और उससे पहले ही योगी बालकनाथ ने इस पोस्ट के माध्यम से यह बताने की कोशिश की है कि वह सीएम की रेस में नहीं है। लेकिन अगर इसका दूसरा मायना निकाला जाए तो साफ है कि यदि पार्टी नेतृत्व उनके नाम को लेकर कोई निर्णय करता है तो बालकनाथ मना नहीं कर पाएंगे लेकिन खुद दौड़ में नहीं होने का कहकर उन्होंने पार्टी के अनुशासन में रहने का संदेश दिया है।
पार्टी व प्रधानमंत्री @narendramodi जी के नेतृत्व में जनता-जनार्धन ने पहली बार सांसद व विधायक बना कर राष्ट्रसेवा का अवसर दिया।चुनाव परिणाम आने के बाद से मीडिया व सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं को नज़र अंदाज़ करें।मुझे अभी प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में अनुभव प्राप्त करना है।
— Yogi Balaknath (@MahantBalaknath) December 9, 2023