

भोपाल/जयपुर। मध्य प्रदेश में मोहन यादव मुख्यमंत्री होंगे भाजपा विधायक दल की सोमवार को हुई बैठक में मोहन यादव के नाम को लेकर अधिकृत घोषणा हुई। शिवराज सिंह की सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री रहे मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से भाजपा के विधायक चुने गए हैं। मोहन यादव की मुख्यमंत्री के रूप में ताजपोशी के साथ ही एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने सबको चौंकाया है। हालांकि यह पहले से ही माना जा रहा था मध्य प्रदेश में भी छत्तीसगढ़ की तरह कोई चौंकाने वाला नाम ही सामने आएगा और जिस तरह से छत्तीसगढ़ में रमन सिंह की जगह विष्णु साय को मुख्यमंत्री बनाया गया और उसी तरह से मध्य प्रदेश में दो दशक तक मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह की जगह मोहन यादव का नाम सामने आया है।
अब वसुंधरा राजे पर सस्पेंस
तीन राज्यों में से दो राज्यों में जिस तरह से भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने पूर्व मुख्यमंत्री की जगह दो नए नाम को तरजीह दी है उसके बाद अब राजस्थान में भी कयासों के बादल और ज्यादा गहरा गए हैं। ऐसे में अब वसुंधरा राजे के नाम को लेकर भी सस्पेंस देखने को मिल रहा है।