बीकानेर। राजस्थान के सीएम के तौर भजन लाल शर्मा का चुने जाना ना सिर्फ भाजपा बल्कि आमजन के लिए भी चौंकाने वाला है हालांकि यह पहले ही तय हो गया था कि जिस तरह से छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में नरेंद्र मोदी ने चौंकाने वाले नाम पर मुहर लगाई है वैसा ही कुछ राजस्थान में भी होगा। मूल रूप से भरतपुर के नदबई विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले भजनलाल शर्मा पिछले 34 सालों से भाजपा विचार परिवार से जुड़े हुए हैं। हालांकि बीकानेर में भजनलाल शर्मा के मुख्यमंत्री के रूप में चुने जाने के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही है। इस पोस्ट में बताया जा रहा है कि कोलायत से सात बार के विधायक रहे और कद्दावर नेता देवी सिंह भाटी और लोकेंद्र सिंह कालवी की अगुवाई में बनाए गए सामाजिक न्याय मंच से नदबई विधानसभा से भजन लाल शर्मा ने विधानसभा का चुनाव लड़ा था। हालांकि इस चुनाव में उन्हें ज्यादा मत हासिल नहीं हुए। भजनलाल शर्मा को कल 5969 मत हासिल हुए जो कि करीब 6.28 फीसदी था।
दावा कि वो ही है
हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि आज के मुख्यमंत्री ने 2003 में सामाजिक न्याय मंच से ही चुनाव लड़ा था।


























