

जयपुर/बीकानेर। पिछले कई दिनों से राजस्थान में मंत्रिमंडल गठन और नए मंत्रियों की शपथ को लेकर लगातार चर्चाएं और प्रयास लगाए जा रहे थे लेकिन अब लगता है कि इन चर्चाओं पर पूरी तरह से विराम लग गया है। जानकारी के अनुसार शनिवार को प्रदेश सरकार के नए मंत्रियों की शपथ हो सकती है और दोपहर 3:30 बजे शपथ ग्रहण समारोह होने की संभावना है। उधर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शुक्रवार को दिल्ली रवाना होंगे। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम दिल्ली में ही करेंगे। बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल गठन को लेकर भी मुख्यमंत्री दिल्ली में बड़े नेताओं से चर्चा करेंगे।